IG Range Deepak Ratan stayed in Aligarh for 22 days

आईपीएस अधिकारी दीपक रतन
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में सीआरपीएफ में प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईजी दीपक रतन के देहांत पर जिला पुलिस भी शोक में है। बता दें कि दीपक रतन बतौर आईजी रेंज यहां 22 दिन तैनात रहे। इस दौरान उन्होंने रेंज स्तरीय साइबर थाने का शुभारंभ भी किया। 

 बता दें कि दीपक रतन बतौर आईजी रेंज 26 जुलाई 2020 को यहां तैनात हुए और 16 अगस्त को 22 दिन बाद प्रतिनियुक्ति पर तबादला हुआ। उनके जाने के बाद यहां आईजी पीयूष मोर्डिया तैनात हुए। उनके निधन की खबर पर जिला पुलिस में शोक की लहर है। उनके द्वारा शुभारंभ किए गए थाने पर आज भी उनके नाम का पत्थर लगा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *