ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप स्टार दीप्ति शर्मा क्रिकेट के साथ ही  बैडमिंटन में भी अच्छी पकड़ रखती हैं। उनकी मां ने बताया कि बेटी को पोहा बनाना और खाना बहुत पसंद है। 


Deepti has a good hold not only in cricket but also in badminton

दीप्ति शर्मा और उनकी मां
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप स्टार दीप्ति शर्मा की पकड़ बैडमिंटन में भी है। वह एकेडमी में खेलने वाले बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां तो सिखाती ही हैं। बैडमिंटन खेलने वालों के लिए भी शिक्षक की भूमिका में नजर आती हैं।

दीप्ति की मित्र प्रियांशी उपमन्यु बताती हैं कि जब भी एकेडमी में बैडमिंटन खेलती थी तब दीप्ति उन्हें बैडमिंटन खेलने के तरीके बताया करती थीं। रैकेट पकड़ने से लेकर शॉट लगाने तक की बारीकियां बड़े ही प्यार से समझाती थीं। वह हमेशा टीम वर्क और खेल की भावना पर जोर देती थीं। जब कोई नया खिलाड़ी खेलने आता तो दीप्ति उसे बुनियादी नियम सिखातीं और फिर खुद डेमो देती थीं। यही समर्पण और खेल के प्रति लगाव उन्हें क्रिकेट के बड़े मंच तक ले आया है।

ये भी पढ़ें –  UP: 50 मीटर की दूरी, गेंद को सीधे स्टंप पर किया थ्रो…दीप्ति का वो किस्सा, जिसने बना दिया उन्हें क्रिकेटर

मैदान की स्टार- रसोई की कलाकार, मां संग बनाएंगी पोहा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज दीप्ति शर्मा कुछ ही दिनों में घर आने वाली हैं। परिवार खास तैयारियों में जुटा है। दीप्ति की मां सुशीला शर्मा कहती हैं कि बेटी जब भी घर आती है। किचन में जरूर जाती है। उसे बचपन से पोहा बनाना बहुत पसंद है। वह सबको कहती है पहले पोहा खाओ, फिर बात करो। इस बार दीप्ति घर आएगी तो पोहा बनाकर जरूर खिलाएगी। हम सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुझे याद है कि बेटी ने कहा था कि जब वह क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतेगी तो मां के साथ मिलकर पोहा बनाएंगी।

ये भी पढ़ें –   Deepti Sharma: दीप्ति शर्मा की सफलता के पीछे की ये कहानी जरूर पढ़नी चाहिए, ऐसे ही नहीं हासिल किया मुकाम

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *