फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने फाइनल में द.अफ्रीका को मात देकर इतिहास रचा है। दीप्ति शर्मा  पिछले साल मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज से मिली थीं। उन्होंने संत से एक सवाल पूछा था। 


Deepti Sharma asked Saint Premanand Maharaj how to overcome negativity  answer winning mantra

संत प्रेमानंद महाराज और दीप्ति शर्मा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


धार्मिक स्वभाव की दीप्ति पिछले साल मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज से मिली थीं। इस दौरान उन्होंने हार-जीत भरे जीवन में नकारात्मकता से बचने का उपाय पूछा था। उनका कहना था कि जीवन में कई बार ऐसा भी समय आता है कि चाहकर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं हो पाता। इस वजह से नकारात्मकता आ जाती है। ऐसे में क्या करना चाहिए कि नकारात्मकता न आए, इस पर प्रेमानंद महाराज ने बताया था कि सफलता जिस भी विषय में चाहिए हो, उस विषय से संबंधित अभ्यास रोज करना चाहिए। अच्छा-सच्चा व्यक्ति और खिलाड़ी हार पर भी विजयी रहता है।

Trending Videos

ये भी पढ़ें –  Deepti Sharma: ‘लड़की को कहां भेजते हो’, ऐसे मिलते थे ताने, जानें कैसे एक थ्रो ने बदली दीप्ति शर्मा की जिंदगी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *