Defect in husband's horoscope: Married woman adamant on breaking marriage after three months

महिला सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के परिवार परामर्श केंद्र पर रविवार को एक अजीबो-गरीब मामला पहुंचा। युवती ने यह कह कर पति का घर छोड़ दिया कि पति की कुंडली में तीन शादी के योग हैं। मैं अपने पति की दूसरी पत्नी हूं। कल को मेरी भी मौत हो सकती है। इसलिए पति के साथ नहीं रहना।

काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि लड़का धौलपुर का रहने वाला है और युवती आगरा की है। 3 महीने पहले ही युवती की शादी हुई थी। लड़के की जिससे पहले शादी होने वाली थी वह लड़की बारात आने से पहले भाग गई थी, जिस वजह से लड़के की शादी नहीं हो पाई। दूसरा रिश्ता आगरा की युवती के साथ हुआ था। पति के पहले रिश्ते के बारे में युवती को पता चला तो युवती ने ज्योतिषी को पति की कुंडली दिखाई।

ज्योतिषी ने तीन शादी के योग बताए। कहा अभी एक शादी और तुम्हारे पति की होगी। इसी कारण से युवती पति के साथ रहना नहीं चाहती। हालंकि युवती की काउंसलिंग कर अगली तारीख पर आने के लिए कहा गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *