Defence Minister Rajnath Singh and CM Yogi Adityanath participated in Atal Yuva Maha Kumbh program in Lucknow

अटल युवा महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहऔर सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


Rajnath Singh Visit In Lucknow: राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई की जन्मशती पर अटल युवा महाकुंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अटल जी की प्रतिमा भेंट की गई। साथ ही अटल जी की पुस्तक भी भेंट की गई। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विधायक नीरज बोरा, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Trending Videos

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित अटल युवा महाकुंभ के अवसर पर केडी बाबू स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल जी के साथ जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। समारोह के अंत में रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री ने निबंध व भाषण प्रतियोगिता के बच्चों को भी पुरस्कृत किया और उन्हें चॉकलेट भी दी। 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, अवनीश सिंह, पवन सिंह चौहान, विधायक डॉ. नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, अमरेश कुमार, ओपी श्रीवास्तव, जय देवी, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, अनिल अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *