
{“_id”:”68a8d55c34fd6a8a54034db2″,”slug”:”degree-colleges-watchman-missing-orai-news-c-224-1-bnd1005-133579-2025-08-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: डिग्री कॉलेज का चौकीदार लापता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जालौन। मुकुट बिहारी महाविद्यालय उरगांव का चौकीदार चार दिन से लापता है। शुक्रवार को प्रबंधक रतनदीप अवस्थी ने पुलिस को बताया कि उसके महाविद्यालय में चौकीदार के पद पर कमल आदिवासी काम करता है। बीती 19 अगस्त को वह यह कहकर महाविद्यालय से गया कि वह घर जा रहा है और दो दिन बाद वापस आ जाएगा। जब वह वापस नहीं आया तो उसका पता किया गया। घर पर जानकारी करने पर पता चला कि वह घर पहुंचा ही नहीं है। इसके बाद उसकी सभी संभावित स्थानों पर तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। प्रबंधक की सूचना पर पुलिस चौकीदार की तलाश कर रही है। (संवाद)