दिल्ली बम धमाके के मामले की जांच कर रही एनआईए द्वारा राजधानी निवासी डॉ. शाहीन समेत चार आरोपियों को अपनी कस्टडी में लेने के बाद यूपी में भी जांच तेज होने के आसार हैं। एनआईए जल्द ही डॉ. शाहीन को लखनऊ और कानपुर, जबकि डॉ. आदिल को सहारनपुर ला सकती है। दोनों से उनके करीबियों आदि के बारे में पूछताछ के साथ सुबूतों को जुटाने की कवायद भी होगी।

बता दें कि एनआईए की कस्टडी में आने के बाद चारों आरोपियों को जल्द रिमांड पर लिया जाएगा। जिसके बाद उनको अलग-अलग जगहों पर साथ ले जाकर छानबीन की जाएगी। डॉ. शाहीन दो माह पूर्व लखनऊ और कानपुर आई थी, जिसे लेकर जांच एजेंसियां पड़ताल कर रही हैं।

अब एनआईए उसके लखनऊ और कानपुर आने का मकसद पता लगाने के साथ वह किन लोगों से मिली थी, इसके बारे में जानकारी जुटाएगी। बता दें कि राजधानी स्थित एनआईए थाने की टीम पहले से ही जम्मू-कश्मीर पुलिस, आईबी और यूपी एटीएस के साथ मिलकर आरोपियों के खिलाफ सुबूत जुटा रही है। यूपी एटीएस की मदद से संदिग्धों खासकर डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज के करीबी डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *