
प्रधानमंत्री ने किया सोशल मीडिया पर टूवीट किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।01 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 10.30 बजे नई दिल्ली में RSS शताब्दी समारोह
The Prime Minister tweeted on X that the glorious 100 years of the establishment of the Rashtriya Swayamsevak Sangh are being completed.RSS Centenary Celebrations tomorrow on 01 October 2025 at around 10.30 am in New Delhi
(दिल्ली) आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सोशल मीडिया पर पर टूवीट किया कहा विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। देशभर में इसके लाखों स्वयंसेवक पिछली एक सदी से ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ मां भारती की सेवा में समर्पित रहे हैं। कल 01 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 10.30 बजे नई दिल्ली में RSS शताब्दी समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिलेगा। यहां एक विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का भी जारी किया जाएगा।