राजधानी की पुलिस ने वृंदावन से करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। अब टीम उसके द्वारा किए गए ट्रांजेक्शन की खोजबीन करने में जुटी है।
{“_id”:”66f49905af74a4e2a107a124″,”slug”:”delhi-police-gave-notice-in-scam-worth-crores-mathura-news-c-160-1-sagr1034-103327-2024-09-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: दिल्ली से करोड़ों रुपये का घोटाला कर भागा युवक, रियल स्टेट में लगा दी पूरी रकम; जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
police
– फोटो : अमर उजाला
मथुरा के कोसीकलां में दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपये के घोटाले में एक युवक को पकड़ लिया। युवक द्वारा की गई ट्रांजेक्शन की खोजबीन करने में जुटी है। इसके लिए पुलिस ने एक व्यवसायी और रीयल एस्टेट कंपनी को नोटिस देकर जानकारी मांगी है।
गत दिवस दिल्ली पुलिस की द्वारिका क्षेत्र की पुलिस टीम पांच युवकों को पकड़कर ले गई। पकड़े गए एक युवक पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप था। उससे पूछताछ जारी है। चर्चा है कि युवक ने घोटाले के बाद एकत्रित रकम को रीयल एस्टेट में लगा दिया। पुलिस टीम बुधवार की शाम को करीब साढ़े छह बजे कोसी पहुंची।
पुलिस टीम ने रीयल एस्टेट संचालकों को नोटिस देकर जानकारी मांगी है । दो-तीन प्रिटिंग प्रेस संचालकों से पूछताछ की और अपने साथ ले जाने की चर्चा रही, लेकिन किसी भी तरह से कोई पुष्टि नहीं हुई।