loader

Delhi trains did not run even after six months of broad gauge



लखनऊ। लखनऊ से पीलीभीत रेलखंड को छह महीने पहले ब्रॉडगेज किया जा चुका है। इसके बाद भी रूट पर नई ट्रेनें नहीं उतारी जा सकी हैं। लखनऊ से दिल्ली के लिए इस रूट से ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई थीं। लेकिन ट्रेनों के न चलने से यात्रियों को राहत नहीं मिल पाई है। लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए वाया कानपुर व बरेली ट्रेनों का संचालन होता है।

डीआरयूसीसी सदस्य एसएस उप्पल ने बताया कि लखनऊ से बरेली के बीच जब मीटरगेज थी, उस वक्त बरेली के लिए कई ट्रेनें चलती थीं। अब ब्रॉडगेज होने के बाद ट्रेनें नहीं चलाई जा पा रही हैं। ऐसे में सुविधाओं को बढ़ाया जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें कम कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ-पीलीभीत रूट के परिवर्तन के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (आरएलडीए) ने ब्लॉक लेकर काम पूरा किया। ब्रॉडगेज के साथ विद्युतीकरण भी कर दिया। बता दें कि रूट पर डबलडेकर ट्रेन को चलाने की तैयारी थी। इसके लिए शेड्यूल भी बना, पर ट्रेन नहीं चल सकी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *