

{“_id”:”686d7fdd7da6cb0524080ce6″,”slug”:”demand-for-cbi-investigation-into-the-death-of-dismissed-junior-engineer-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-593603-2025-07-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बर्खास्त अवर अभियंता की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य की अगुवाई में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश पांडेय से मिलकर बर्खास्त अवर अभियंता अम्बरीश गौतम की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी मौत पर परिवार के लोगों ने भी संदेह जताया है। इस वजह से इसकी जांच कराना आवश्यक है। इस दौरान निवर्तमान प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, डा.विजय भारद्वाज समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।