कोंच। बढ़ते यातायात और दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामकिशोर पुरोहित ने मारकंडेश्वर तिराहे से लेकर उरई रोड पर पड़री गांव, नदीगांव रोड पर पंचानन चौराहे तक सड़क के बीच डिवाइडर बनाने की मांग उठाई। उन्होंने एसडीएम ज्योति सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि इन सड़कों पर अत्यधिक ट्रैफिक रहने से आवागमन में दिक्कत रहती है लिहाजा दोनों सड़कों पर सुरक्षित आवागमन के मद्देनजर डिवाइडर बनाए जाना बेहद जरूरी है।

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने दिए ज्ञापन में कहा कि उरई रोड पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। इनमें कई लोगों ने परिवार वालों को खोया है या दिव्यांग हो गए हैं। उरई रोड पर मुंसिफ न्यायालय, सीएचसी, मथुरा प्रसाद महाविद्यालय, बिजली पावर हाउस, मां हुलका देवी मंदिर जैसे प्रतिष्ठानों के अलावा दर्जन भर विवाह घर व होटल आदि हैं। इसी तरह मार्कंडेयश्वर तिराहे से नदीगांव रोड पर गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, कोंच ब्लॉक कार्यालय, तीन पेट्रोल पंप, और दर्जन भर विवाह घर बने हुए हैं।

इस कारण दोनों सड़कों पर वाहनों का आवागमन 24 घंटे बना रहता है। आए दिन इन सड़कों पर दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं। अब हरी मटर का सीजन भी आने वाला है, जिससे रात-रात भर ट्रैक्टर ट्रालियों और ट्रकों की आवाजाही होगी। अभी कुछ दिन पहले ही सीएचसी के सामने ई-रिक्शा को दूध गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। इसमें छह लोग घायल हुए थे, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

उन्होंने इन दोनों सड़कों पर डिवाइडर बनवाने के लिए संबंधित विभागों से कहा जाए ताकि किसी को अपने परिजनों को न खोना पड़े।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *