लखनऊ।एटीएस की कोर्ट में बलरामपुर अवैध धर्मांतरण मामले में दाखिल की गई एटीएस की चार्जशीट में शासन से छांगुर, नीतू और कोर्ट कर्मी राजेश उपाध्याय समेत छह के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति की मांग की गई है।
गौरतलब है कि एटीएस ने अवैध धर्मांतरण समेत अन्य मामलों में महबूब और नवीन रोहरा को आठ अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया था। मामले की विवेचना के बाद एटीएस ने दो जुलाई 2025 को कोर्ट में नवीन व महबूब के खिलाफ दुष्कर्म, एससी/एसटी एक्ट, अवैध धर्मांतरण समेत अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट पर कोर्ट पहले ही संज्ञान ले चुकी है। एटीएस ने कोर्ट में अपनी दूसरी चार्जशीट दायर करके बताया कि मामले के मास्टरमाइंड छांगुर शाह समेत नवीन रोहरा की पत्नी नीतू रोहरा, कोर्ट कर्मी राजेश उपाध्याय, रशीद शाह, सबरोज और शहाबुद्दीन के खिलाफ नवीन और महबूब के खिलाफ चलाए जा रहे आरोपों में अभियोग चलाने के लिए शासन से मंजूरी मांगी है।