Demand for setting up a bench in Agra intensified advocates rushed to MG Road

रन फॉर एडवोकेट यूनिटी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा में खंडपीठ की मांग लेकर अधिवक्ता वर्ष 1966 से आंदोलन करते चले आ रहे हैं। अब जनमंच ने आंदोलन का रूप परिवर्तित कर लिया है। जिसके चलते मंगलवार को दीवानी परिसर में प्रभातफेरी निकालकर एडवोकेट ऑफ यूनिटी के नारे लगाए। रन फॉर एडवोकेट यूनिटी के तहत एमजी रोड पर दौड़ लगाई।

Trending Videos

पश्चिमी उत्तर प्रदेश जनमंच के अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह ने बताया कि अब तक अधिवक्ता धरना प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने अब प्रदर्शन को नया रूप दिया है। रन फॉर एडवोकेट यूनिटी के तहत 6 तहसीलों व जिला मुख्यालय सहित कमिश्नरी पर दौड़ लगाकर आंदोलन करेंगे। प्रथम चरण में दीवानी में प्रभातफेरी लगाकर एमजी रोड पर दौड़े।

 दूसरे चरण में 27 दिसंबर को सदर तहसील के अधिवक्ता दौड़ेंगे। इस दौरान वीरेंद्र फौजदार, फूल सिंह चौहान, पवन कुमार गुप्ता, बंगाली शर्मा, गिर्राज रावत, जीतेन चौहान, आकाश चाहर, विजय बघेल, चौधरी विशाल सिंह, श्याम सुंदर उर्फ प्रशांत सिकरवार, राजवीर सिंह यादव, उदयवीर सिंह, प्रदीप चाहर आदि रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *