संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी

Updated Tue, 06 May 2025 01:54 AM IST

Demand made to the Chief Minister to establish AIIMS in Jhansi


loader

Trending Videos



जिला सहकारी विकास संघ के निदेशक लाखन सिंह ने की लखनऊ में मुलाकात

Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। जिला सहकारी विकास संघ के निदेशक कुंवर लाखन सिंह अस्ता ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात की। सीएम से झांसी में एम्स की स्थापना की मांग की।

लाखन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज कई सहूलियतें न होने से अत्यंत गंभीर मरीजों को इलाज के लिए ग्वालियर जाना पड़ता है। कॉलेज में काफी जमीन अनुपयोगी और खाली पड़ी है। इसका सदुपयोग कर बुंदेलखंड में एम्स की स्थापना की जा सकती है। यह मांग लंबे समय से उठ रही है। कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की नगर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम नहीं है। झांसी ही नहीं पूरे बुंदेलखंड के लोगों को इसकी कमी महसूस होती है। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनने से खेल प्रेमियों की उम्मीदें पूरी होने के साथ ही देश-विदेश के खिलाड़ियों के आगमन से खेल प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहन मिल सकेगा। इसके अलावा झांसी में एयरपोर्ट की स्थापना के साथ ही मेट्रो चलवाने की भी मांग की। कहा कि ये बुंदेलखंड के क्षेत्रवासियों के लिए प्रदेश सरकार की विशेष सौगातें होंगी। इस दौरान अभय ब्रह्मचारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *