Demand to provide relief to traders in the budget

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल को बरेली में ज्ञापन सौंप

कासगंज। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सम्मेलन में जिले के व्यापारियों ने आगामी आम बजट को लेकर अपनी मांगों के संबंध में मांगपत्र व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल को सौंपा। उन्होंने कहा कि बजट में व्यापारियों को राहत दी जाए। जिले व्यापारी बरेली में आयोजित हुए व्यापार मंडल की प्रांतीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सतीश गुप्ता, नगर अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि आयकर की छूट सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपये करने और व्यापारी दुर्घटना बीमा की राशि 25 लाख रुपये करने सहित अन्य मांगे उठाई। इस दौरान जिला सराफा एसोसिएशन ने प्रस्तावित बुला कानून के संबंध में भी वित्तमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *