अब बेहतर कॅरिअर के लिए लंबी पढ़ाई ही एकमात्र रास्ता नहीं रह गया है। एक से तीन वर्ष के डिप्लोमा कोर्स करके भी छात्र अच्छी कंपनियों में बेहतर प्लेसमेंट हासिल कर रहे हैं। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जून से शुरू होने की संभावना है। ऐसे में छात्रों के पास अभी से अपने कॅरिअर की योजना बनाने का अच्छा मौका है।
विश्वविद्यालय में विदेशी भाषाओं से लेकर कॉर्पोरेट और व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े कई डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इन कोर्सों के माध्यम से छात्र कम समय में व्यावहारिक कौशल हासिल कर रोजगार की राह आसान बना रहे हैं। विवि के कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी संस्थान (केएमआई) के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि संस्थान में फ्रेंच, रूसी और जर्मन भाषा के डिप्लोमा कोर्स संचालित हैं। इन कोर्सों को पूरा करने के बाद छात्र कॉर्पोरेट कंपनियों, ट्रैवल, टूरिज्म और अन्य अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। बेहतर प्लेसमेंट पा रहे हैं।