विस्तार
आगरा में सोमवार को हुई बूंदाबांदी का असर मंगलवार को रहा और सर्दी कुछ और बढ़ गई। दिन में कुछ समय के लिए हल्की धूप निकली लेकिन इससे राहत नहीं मिली।
Trending Videos
{“_id”:”676b863d19a1eefab900a803″,”slug”:”dense-fog-administration-has-issued-advisory-chances-of-rain-on-27th-and-28th-december-2024-12-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP Weather: अब छाएगा घना कोहरा, प्रशासन ने जारी की एजवाइजरी…27 और 28 दिसंबर को बारिश के आसार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
आगरा में सोमवार को हुई बूंदाबांदी का असर मंगलवार को रहा और सर्दी कुछ और बढ़ गई। दिन में कुछ समय के लिए हल्की धूप निकली लेकिन इससे राहत नहीं मिली।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार बुधवार को क्रिसमस के दिन सुबह कोहरा छाने की संभावना है। 27 और 28 दिसंबर को एक बार फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम है।