loader


कानपुर के कल्याणपुर के केशवपुरम की क्लीनिक में डॉ. अनुष्का तिवारी ने घने बाल करने का दावा कर 40 हजार रुपये में हेयर ट्रांसप्लांट किया था। यह जानकारी रावतपुर पुलिस को दोनों मृतक इंजीनियर के परिजनों से मिली है। अब पुलिस उनसे और तथ्य हासिल कर रही है। 

गुरुवार को कन्नौज और उन्नाव के दो युवकों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की है। प्रारंभिक जांच में डॉक्टर के पास सिर्फ बीडीएस की डिग्री होने की जानकारी मिली है। डीसीपी पश्चिम के मुताबिक इस डिग्री से हेयर ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता है। 




Trending Videos

dentist had done hair transplant for Rs. 40,000 Doctor saying that claim was to give them thick hair in kanpur

2 of 6

Hair Transplant case
– फोटो : संवाद


विनीत दुबे की पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद पनकी पावर हाउस के इंजीनियर विनीत दुबे और फर्रुखाबाद के इंजीनियर मयंक कटियार की मौत हो गई थी। विनीत दुबे की पत्नी जया ने रावतपुर थाने में डॉ. अनुष्का के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक लाखों रुपये कीमत का ट्रांसप्लांट कुछ हजार रुपयों में किया गया। पति से इलाज से पहले ही नकद राशि ले ली गई थी। 

 


dentist had done hair transplant for Rs. 40,000 Doctor saying that claim was to give them thick hair in kanpur

3 of 6

मयंक कटियार की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


मयंक से 40 हजार रुपये मंगवाए थे ऑनलाइन

दूसरे मृतक मयंक के परिजनों के अनुसार, डॉक्टर ने मयंक से 40 हजार रुपये ऑनलाइन मंगवाए थे। उसे काफी जटिल प्रक्रिया बताकर पांच घंटे तक सर्जरी की गई। डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि जांच में आरोपी महिला डॉक्टर के फरीदाबाद के कॉलेज से बीडीएस की डिग्री हासिल करने की जानकारी हुई है। इस डिग्री के आधार पर हेयर ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता है। डॉक्टर के घर पर ताला लगा है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। 

 


dentist had done hair transplant for Rs. 40,000 Doctor saying that claim was to give them thick hair in kanpur

4 of 6

इसी क्लिनिक पर हुआ हेयर ट्रांसप्लांट
– फोटो : संवाद


कन्नौज-उन्नाव के युवकों ने भी की शिकायत 

केशवपुरम की क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने वालों की संख्या और होने की संभावना है। कन्नौज निवासी जीत कुमार कटियार ने बताया कि वह अक्तूबर 2024 में मयंक कटियार के साथ डॉ. अनुष्का के क्लीनिक आए थे। उन्होंने वहां कुछ दिन अपना इलाज कराया। उनके माथे पर पहले संक्रमण हुआ और फिर सूजन आ गई थी।

 


dentist had done hair transplant for Rs. 40,000 Doctor saying that claim was to give them thick hair in kanpur

5 of 6

डॉ. अनुष्का तिवारी
– फोटो : संवाद


शिकायत करने पर क्लीनिक के स्टाफ ने इसे मामूली समस्या बता जल्दी ठीक होने की बात कह कर टरका दिया था। हालांकि समस्या ठीक नहीं हुई।  संक्रमण की वजह से चेहरे को काफी नुकसान उठाना पड़ा। उन्नाव के अचलगंज निवासी राजेंद्र पाठक ने बताया कि विज्ञापन देखकर हेयर ट्रांस प्लांट क्लीनिक की जानकारी हुई थी।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *