Deoria Murder Case Gyan Prakash was found by police he cried bitterly over murder of his brother and family

देवरिया हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


देवरिया के लेड़हा टोला सामूहिक हत्याकांड में मृत सत्यप्रकाश दुबे के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश दुबे को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। उनकी तलाश के लिए निकली पुलिस टीम को उनकी लोकेशन गुजरात में मिली है। जिसके बाद पुलिस ने उनसे मोबाइल फोन पर बातचीत भी की है। 

फोन पर भाई और उनके परिवार की हत्या की जानकारी मिलने पर ज्ञान प्रकाश फूट-फूट कर रोए। अब पुलिस उन्हें गांव पर बुलाकर उनका बयान दर्ज कराने की तैयारी में है। इसके लिए ज्ञान ने हामी भी भरी है।

लेड़हा टोला निवासी सत्यप्रकाश दुबे के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश दुबे ने अपनी चल-अचल संपत्ति प्रेम यादव और रामजी के नाम कर दी है। इसमें दस बीघा जमीन का बैनामा ज्ञान प्रकाश उर्फ साधु ने किया है। घटना की जांच में यह बात सामने आई है कि ज्ञान और सत्यप्रकाश के बीच हिस्सेदारी का विवाद था। 

ज्ञान प्रकाश दुबे प्रेम यादव के घर रहते थे, लेकिन बीते तीन माह से वह लापता थे। इसको लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हो रहीं थीं। मामले की जांच पुलिस ने शुरू की तो ज्ञान प्रकाश का फोन नंबर शुक्रवार को पुलिस टीम को मिल गया। पुलिस ने फोन पर बातचीत की तो तो पता चला कि वह गुजरात में एक फैक्टरी में काम कर रहे हैं। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *