अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नगर निगम सदन की बैठक न बुलाए जाने से उपसभापति प्रियंका साहू ने नाराजगी जाहिर करते हुए महापौर को पत्र भेजकर बैठक जल्द बुलाने की मांग की है। उपसभापति प्रियंका का कहना है निगम प्रशासन सदन से बजट पास कराए बिना पैसा खर्च कर रहा है। उन्होंने इसे वित्तीय अनियमितता करार देते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की। नगर निगम कार्यकारिणी ने करीब दो माह पहले चालू वित्तीय वर्ष का बजट पारित कर दिया लेकिन, अभी तक बजट सदन के सामने पेश नहीं किया। इससे पार्षद भी नाराज हैं। भाजपा पार्षद भी महापौर से कई बार सदन की बैठक बुलाने की मांग कर चुके। भाजपा पार्षदों का भी कहना है कि सूबे के अन्य नगर निगमों में सदन से बजट पास कराया जा चुका लेकिन, यहां सदन के सामने बजट पेश नहीं हुआ।
00
सदन की बैठक बुलाने पर विचार किया जा रहा है। अगस्त के आखिरी अथवा सितंबर माह के पहले सप्ताह में यह बैठक बुलाई जाएगी।
बिहारी लाल आर्य, महापौर