खास बातें

अंतरिक्ष यात्रा से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने गृहजनपद लौट रहे हैं। उनके माता-पिता व परिजनों के साथ पूरा लखनऊ पलक पावड़े बिछाए उनके स्वागत को तैयार है। उनके मोहल्ले त्रिवेणी नगर में जश्न का माहौल है। लखनऊ शहर में चारों ओर ‘शुभांशु- नेशनल हीरो’ के पोस्टर्स लगे हैं। अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले देश के पहले यात्री शुभांशु शुक्ला का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिनंदन करेंगे। 

Deputy CM Brajesh Pathak and Mayor reached airport to welcome astronaut Shubhanshu Shukla

शुभांशु शुक्ला के स्वागत को तैयार महापौर और अन्य लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

loader



Trending Videos

लाइव अपडेट

08:29 AM, 25-Aug-2025

Shubhanshu Shukla Live: कुछ ही देर में एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे शुभांशु शुक्ला, स्वागत को पहुंचे डिप्टी सीएम

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला कुछ देर में लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। उनके स्वागत के लिए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। उनके साथ महापौर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद हैं। गृहजनपद में बड़े ही धूमधाम से उनका स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट से वह सीधे गेस्ट हाउस पहुचेंगे। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें रोका जाएगा। इस दौरान छह मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन सुबह 7 बजे से लागू है।

शुभांशु के आने से पहले त्रिवेणी नगर स्थित उनके अवास को सजाया गया है। घर के सामने सीमेंटेड सड़क बना दी गई है। इसके साथ ही त्रिवेणी नगर वार्ड की एक सड़क का नाम भी शुभांशु शुक्ला मार्ग होगा।

इन रूटों पर डायवर्जन लागू

  • दिलकुशा तिराहा रेलवे क्रासिंग से पायनियर तिराहा से वाहन पिपराघाट गोल चक्कर तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन दिलकुशा चौराहे से अर्जुनगंज बाजार होते हुए जाएंगे।
  • पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा से जी-20 तिराहा शहीद पथ की ओर जाने वाले वाहन पायनियर तिराहा, दिलकुशा चौराहा से अर्जुनगंज बाजार होते हुए जाएंगे।
  • जी-20 तिराहा शहीद पथ से पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा या गोमतीनगर की ओर जाने वाले वाहन हुसाड़िया जीवन प्लाजा, शहीद पथ होते हुए जाएंगे।
  • जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं-7 से कावेरी अपार्टमेंट तिराहा, डीपीएस स्कूल तिराहा की ओर जाने वाले वाहन जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं-1, 2 की तरफ से दयाल पैराडाइज चौराहा होते हुए जाएंगे।
  • शहीद पथ सर्विस रोड से हेल्थ सिटी विस्तार चौराहा की ओर से डीपीएस जाने वाले वाहन यातायात हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के सामने से होते हुए मैकूलाल तिराहा से दाहिने शहीद पथ सर्विस रोड होकर जाएंगे।
  • मैकूलाल तिराहा से गोमतीनगर विस्तार थाना की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें