आगरा में समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि सरकारी भूमि को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चलाएं। 

 


Deputy CM Keshav Prasad Maurya gave big relief to electricity consumers in Agra

बैठक लेते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद माैर्य।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को आगरा में विकास भवन में सभी विभागों की समीक्षा की। जहां टोरेंट पर विद्युत उपभोक्ता के उत्पीड़न के आरोप लगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अधिकार टोरेंट को नहीं है। उन्होंने तत्काल कनेक्शन काटने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

loader

डीवीवीएनएल ने 2010 में शहरी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था निजी कंपनी टोरेंट पाॅवर को सौंपी थी। करार की शर्त के अनुसार टोरेंट को दक्षिणांचल का बकाया वसूलना था, लेकिन 15 साल बाद अब टोरेंट बकायेदारों के कनेक्शन काट रही है। जिसे लेकर उपभोक्ताओं में रोष है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *