उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 25 अप्रैल को मथुरा आ रहे हैं। वह राजकीय हेलिकॉप्टर से सुबह 11.20 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन और पूजन करेंगे।
Trending Videos
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 25 अप्रैल को मथुरा आ रहे हैं। वह राजकीय हेलिकॉप्टर से सुबह 11.20 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन और पूजन करेंगे।
ये भी पढ़ें – UP: ब्राह्मणों पर ऐसी टिप्पणी…खौल उठा खून, सपा नेता के खिलाफ आक्रोश, पुलिस ने रुकवाया बुलडोजर
अधिकारियों संग करेंगे बैठक
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 12.05 बजे से वह भाजपा द्वारा ब्रज कला केंद्र मसानी रोड पर भाजपा द्वारा आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.05 बजे से डिप्टी सीएम निरीक्षण भवन मथुरा पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। दोपहर 2.05 बजे से वह पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।