Deputy CM's action: Shravaswati's CMO suspended, many other doctors also punished, KaiY instructions issued

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई करते हुए लगातार मिल रहीं शिकायतों के चलते श्रावस्ती के सीएमओ को निलंबित कर दिया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। वहीं, फतेहपुर में तैनात चिकित्सक को भी निलंबित कर सीएमओ सिद्धार्थनगर के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं, सुल्तानपुर के सीएमओ तथा पूर्व अधीक्षक द्वारा अनियमितताओं के आरोपों की जांच कराई जा रही है। पीलीभीत व अमेठी के दो चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। 

Trending Videos

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि श्रावस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह द्वारा अवैध निजी अस्पतालों पर प्रभारी अंकुश न लगा पाने, टेंडरों में कतिपय अनियमितता किए जाने तथा बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण न करने व उच्च आदेशों की अव्हेलना किए जाने के आरोपों के चलते उन्हें सस्पेंड करते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है। इस संबंध में शासन द्वारा डीएम व सीडीओ श्रावस्ती को पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए थे। दोनों अधिकारियों द्वारा शासन को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। 

वहीं, फतेहपुर के जिला महिला चिकित्सालय में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पुण्ड्रीक कुमार गुप्ता को निलंबित करते हुए सिद्धार्थ नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि चिकित्सक का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सरकार, शासन व प्रशासन के आला अफसरों के विर्ध अभद्र टिप्पणी व अमर्यादित भाषा का प्रयाग कर रहे थे। समय से शासन को इस प्रकरण की जानकारी न देने पर डिप्टी सीएम द्वारा फतेहपुर के सीएमओ का स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। डॉ. गुप्ता द्वारा फतेहपुर के जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रतिमाह पैसे दिए जाने के आरोप के संबंद्ध में भी उक्त चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सुल्तानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी चौधरी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ (सुल्तानपुर) के पूर्व अधीक्षक के विरुद्ध विभिन्न अनियमितताओं एवं भष्टाचार की शिकायतों की जांच मंडलीय अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिए गए हैं। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानाबाद (पीलीभीत) में तैनात दन्त शल्यक डॉ. प्रतिष्ठा सिंह एवं गौरीगंज (अमेठी) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप कुमार द्वारा लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

परिवार कल्याण निदेशक करेंगे जांच

 श्रावस्ती के सीएमओ को निलंबित करने के बाद परिवार कल्याण महानिदेशालय के निदेशक (मातृ एवं शिशु) डॉ. दिनेश कुमार को जांच अधिकारी बनाया गया है। उन्हें एक माह में रिपोर्ट दाखिल करना होगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *