राजधानी लखनऊ में एक महिला ने सिक्योरिटी कंपनी के डिप्टी मैनेजर चंदौली के धीना निवासी प्रशांत सिंह पर पहले से शादीशुदा होने की बात छुपाते हुए उससे झूठी शादी का नाटक करने और यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बुधवार को पारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
Trending Videos
पीड़िता के मुताबिक, उनके पति सिक्योरिटी कंपनी में काम करते थे। 22 अप्रैल 2021 को उनकी कोविड के चलते मौत हो गई। उनके पीएफ का पैसा लेने के लिए वह गोमतीनगर विकासखंड स्थित सिक्योरिटी कंपनी के दफ्तर गई। वहीं पर उनकी मुलाकात प्रशांत सिंह से हुई। प्रशांत ने उनको बताया था कि गरीब परिवार का होने की वजह से उनकी शादी नहीं हुई है।
आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया। 15 फरवरी 2022 को पीड़िता के घर पर ही आकर शादी कर ली। इसके बाद उनका शारीरिक शोषण करने लगा। महिला ने जब प्रशांत पर उसके घर चलने की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा। कुछ वक्त पहले पीड़िता को इस बात की जानकारी हुई कि प्रशांत पहले से ही शादीशुदा है और उसको एक बेटा भी है।
पीड़िता ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया
उन्होंने जब प्रशांत की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी उनको धमकाते हुए भाग गया। अब उसने सारे मोबाइल फोन बंद कर लिए। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि बुधवार को पीड़िता ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया है। जल्द उनका मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।