Descendants of Kush set out on foot for Ayodhya will participate in Pran Pratishtha program

देवेंद्र सिंह शेखावत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे रामलला के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए केकड़ी (राजस्थान) के देवेंद्र सिंह शेखावत घर से पैदल निकले हैं। वह खुद को कुश की 311वीं पीढ़ी का सदस्य बताते हैं।

रविवार को वह बाह पहुंचे तो उनका स्वागत किया गया। अमर उजाला से बातचीत में देवेंद्र सिंह ने बताया कि 1990 में उनके पिता दुर्गा सिंह शेखावत साइकिल से रामलला के दर्शन करने अयोध्या गए थे। केकड़ी से अयोध्या की 945 किमी की यात्रा पर हि 17 पहले घर से निकले थे, 20 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएंगे। वह रोजाना 40-45 किमी पैदल चलते हैं। स्वागत करने वालों में अनिल तोमर, रिषभ तोमर, अंकित शर्मा, दीपू यादव, आलोक यादव आदि थे।

ब्रह्मलाल महाराज को मिला निमंत्रण

बटेश्वर के ब्रह्मलाल महाराज को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है। बटेश्वर मंदिर के प्रबंधक अजय भदौरिया ने बताया कि हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम के स्वामी महेश योगी महाराज ने अक्षत कलश और निमंत्रण पत्र भेंट किया था। वह बटेश्वर धाम की माटी अपने साथ ले गए थे। रविवार को मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर के प्रबंधक अजय भदौरिया, पुजारी राकेश वाजपेयी, अशोक गोस्वामी, सोनम गोस्वामी ने निमंत्रण पत्र एवं पीले चावल ब्रह्मलाल जी महाराज को समर्पित किए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *