design of the Gurudwara cut was changed

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने गुरुद्वारा कट की डिजाइन बदल दी है। यहां दोनों सड़कों के बीच ऊंचाई में करीब एक फुट का अंतर है। इससे वाहनों के फिसलने का खतरा अधिक है। नई डिजाइन में हादसे की आशंका नहीं होगी। अगले महीने यह कट शुरू होने की उम्मीद है।
यूपीएमआरसी के परियोजना निदेशक अरविंद राय ने बताया कि पहले कॉरिडोर में आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा एलिवेटेड हैं। गुुरुद्वारा कट के ऊपर ही एलिवेटेड स्टेशन बनना है। इसके लिए कट बंद किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *