
आगरा ें लकावली रोड स्थित कलाल खेरिया में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश को नगर निगम प्रशासन ने नाकाम कर दिया। बिल्डरों के विरोध के बीच गाटा संख्या 236 पर मौजूद ग्राम सभा की संरक्षित भूमि पर नगर निगम ने बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू करा दिया है। सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पांडेय ने बताया कि इस जमीन पर दो बिल्डर अपना दावा जता रहे थे। काम शुरू होने पर अवैध कब्जा कर रहे बिल्डरों ने नगर निगम के ठेकेदार को काम करने से रोक दिया। ठेकेदार ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद राजस्व निरीक्षक वैभव यादव और प्रवर्तन दल को मौके पर भेजा था। इस बीच बिल्डरों ने पुलिस को बुला लिया। नगर निगम कर्मियों ने पुलिस को तहसील प्रशासन की ओर से कराई गई पैमाइश से संबंधित कागजात दिखाए तो पुलिस ने नगर निगम के पक्ष को मजबूत माना। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि ग्राम सभा की जमीन पर किसी भी तरह का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। बाउंड्रीवॉल का काम पूरी तरह वैध है और अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।