रिपोर्ट राजकुमार दोहरे जालौन

(जालौन उरई) कैलिया थाना क्षेत्र में”कंजा” की नाल से पुलिस भी हो जाती है नरम, जिसकी वजह से कई सालों से “कंजा” बना है जुआरियों का सरदार।
ग्रामीण इलाको में जुआ खिलवाने में माहिर हैं खिलाड़ी “कंजा” दो पहिया और चार पहिया वाहन से जुआरियों को जुए के फड़ तक पहुंचाने का करता है पुख्ता इंतजाम।
पेशेवर नामचीन जुआरी “कंजा” जुआ खेलने वालो को देता है सुरक्षा की पूरी गारंटी।
गुप्त सूत्रों की मानें तो 365 दिन जगह बदल बदल कर सजवाता है जुए के फड़ जहां लगाए जाते है लाखों के दांव, पुलिस के नाम निकलती है हर दांव की नाल।
वर्तमान में कैलिया थाना क्षेत्र के सुरक्षित ठिकानों को बनाए है अपना जुआ का अड्डा।
बड़ा सवाल- क्या नवांगतुक थाना प्रभारी ध्वस्त कर पाएंगी पेशेवर नामचीन जुआरी “कंजा” का साम्राज्य.?
रिपोर्ट राजकुमार दोहरे जालौन