
ताजमहल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में टीटीजेड की बाध्यता से सीमित होते उद्योगों के बीच वेडिंग इंडस्ट्री के जरिये पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरीपर्वत स्थित होटल में वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सेमिनार में उद्यमियों ने मंथन किया। इसमेें वक्ताओं ने ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, ग्यारह सीढ़ी समेत अन्य स्मारकों पर डेस्टिनेशन वेडिंग की अनुमति की जरूरत बताई। उद्यमियों ने कहा कि इससे देश-विदेश से लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आगरा का रुख करेंगे। सरकार को राजस्व और युवाओं को रोजगार मिलेगा और शहर का विकास भी तेजी से होगा।
