सुहागनगरी में हादसे में निराश्रित गोवंश की मौत हो गई। सड़क पर उसे कुत्ते नोचते रहे। सूचना पर सचिव ने अंतिम संस्कार कराया।

बेसहारा गोवंश (सांकेतिक)
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अज्ञात वाहन ने निराश्रित गोवंश को टक्कर मार दी। हादसे में गोवंश की तड़पते हुए मौत हो गई। गोवंश के मरने के उपरांत उसे कुत्ते नोचते रहे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सचिव ने अंतिम संस्कार कराया।
घटना टूंडला कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड पर सिकरारी बंबा के पास की है। सोमवार देर रात्रि सड़क पार कर रहे निराश्रित गोवंश को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सारी रात्रि सड़क पर पडे़ रहने से गोवंश की तड़ते हुए मंगलवार सुबह मौत हो गई। गोवंश के मरने के उपरांत भी किसी भी ग्रामीण या राहगीर ने उसके अंतिम संस्कार के लिए कोई कदम नहीं उठाया।
सुबह कुत्ते गोवंश को नोचने लगे। इस बीच नगला प्रेम निवासी श्याम पाठक ने इसकी सूचना गोसेवा संघ के पदाधिकारियों को दी। संघ के पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत सचिव अनिल रजक ने जेसीबी मंगाकर गोवंश का अंतिम संस्कार कराया। इधर लाइन पार में दलदल में फंसी एक गाय की मौत हो गई। ग्राम प्रधान मीरादेवी ने गाय का अंतिम संस्कार कराया।