05:14 PM, 15-Nov-2024

घाटों पर देव दीपावली देखने को उमड़े लोग 

देव दीपावली के अवसर पर गायघाट पर आकर्षक सजावट रही। यहां लोगों की भीड़ जुट गई। दीपों की श्रृंखला बनाकर लोग उसमें घी और तेल डाल रहे थे। घाट पर भगवान शिव की प्रतिमा के साथ देवी-देवताओं की अन्य मूर्तियां लोगों को लुभा रही थीं।

05:09 PM, 15-Nov-2024

उपराष्ट्रपति ने किया नमो घाट का लोकार्पण

देव दीपावली के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट को जनता को समर्पित किया। अब सुबह-ए-बनारस का लुत्फ पर्यटक विश्व स्तरीय सुविधाओं वाले खुबसूरत नमो घाट से भी ले सकेंगे। यहां उदयागामी भगवान भास्कर का अभिवादन करता नमो घाट का 75 फीट ऊंचा नमस्ते स्कल्पचर पर्यटकों को लुभा रहा है।

 

05:06 PM, 15-Nov-2024

एटीएस की टीम पल- पल कर रही निगरानी

देव दीपावली पर काशी के घाटों से लेकर शहर तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं। इसी क्रम में रीवा कोठी की छत पर मौजूद एटीएस की टीम पल- पल की गतिविधियों पर दूरबीन से नजर रख रही है। 

05:01 PM, 15-Nov-2024

विश्वनाथ धाम में आकर्षक रंगोली ने मोहा जनमन 

काशी की देव दीपावली देखने के लिए घाटों से लेकर कुंड, तालाब और मंदिरों में लोगों का जमघट लगा है। विश्वनाथ धाम में बनाई गई रंगोली और यहां का सजावट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। लोग दीये जलाने के साथ ही आकर्षक नजारे को निहारने के लिए घाटों पर पहुंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन के लोग भी सादी वर्दी में चहलकदमी कर रहे थे। दूसरी तरफ, गंगा किनारे घूम रहे लोगों को मना किया जा रहा था।

04:59 PM, 15-Nov-2024

तुर्की से आई विदेशी मेहमान ने की देव दीपावली की तारीफ

काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली को देखने के लिए विदेशों से भी सैलानी पहुंचे थे। एक बातचीत में तुर्की से आईं विदेशी मेहमान ने कहा कि देव दीपावली देखना उनके लिए बेहद खास है। वह यहां हर बार आना चाहती हैं।

04:58 PM, 15-Nov-2024

नमो घाट पर कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति

नमो घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उद्घाटन अवसर पर शुक्रवार की शाम प्रिंस ग्रुप की ओर से नमोः नमो डांस की प्रस्तुति दी गई। वहीं यूएसए और ऑस्ट्रेलिया के कलाकारों ने श्री नटराज कास्मिक शिवा नृत्य किया। 

04:54 PM, 15-Nov-2024

राज्यपाल ने किया उपराष्ट्रपति की पत्नी का स्वागत

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ को पंचमुखी गणेश की प्रतिमा देकर स्वागत किया। 

04:51 PM, 15-Nov-2024

सीएम ने किया उपराष्ट्रपति का स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नमो का प्रतीक मॉडल देकर उनका स्वागत किया। 

04:49 PM, 15-Nov-2024

उपराष्ट्रपति और सीएम पहुंचे नमो घाट पर

नमो घाट के उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी पर्यटकों का अभिवादन किया। इस दौरान हर- हर महादेव व मां गंगा की जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा। 

04:46 PM, 15-Nov-2024

मणिकर्णिका घाट पर की गई बैरिकेडिंग

मणिकर्णिका घाट पर बैरिकेडिंग का काम किया जा रहा है। इसकी वजह है कि आतिशबाजी के साथ चिता की तस्वीर न ली जाए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *