Dev Diwali 2024: One lakh lamps will be lit at 25 ghats of Mathura

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा में यमुना के 25 घाटों पर देव दिवाली 15 नवंबर को मनाई जाएगी। इसमें घाटों पर एक लाख दीये जलाए जाएंगे। इसमें नगर निगम द्वारा स्वयंसेवी संस्था और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों का सहयोग लिया जाएगा। नगर निगम ने घाटों पर सफाई के लिए सौ से अधिक सफाई कर्मियों को लगाया गया है।

नगर में देव दिवाली के लिए कृष्ण गंगा घाट, गऊघाट, कंसकिला घाट, बैकुंड घाट, स्वामी घाट, भोला घाट, सूरज घाट, मणिकर्णिका घाट, असकुंडा घाट, बल्लभ घाट, विश्राम घाट, राजा घाट, सतीबुर्ज घाट, प्रयाग घाट, श्रृंगारघाट, श्याम घाट, राम घाट, दाऊजी घाट, दंडी घाट, बंगाली घाट, तिलोई घाट, ध्रुव घाटों की सफाई एवं दीनदान की तैयारी शुरू हो गई हैं। जिला प्रशासन ने घाटों पर एक लाख दीयों से होने वाले दीपदान में सामाजिक संस्थाओं को जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा स्कूलों और कालेजों के 500 से अधिक विद्यार्थियों का भी सहयोग लिया जाएगा।

नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि देव दिवाली भव्यता के साथ मनाई जाएगी। नगर निगम द्वारा घाटों की सफाई की व्यवस्था सभी घाटों पर सौ से अधिक सफाईकर्मी को सफाई व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *