developed cracks after 20 feet of land sank Many houses in Agra people evacuating their houses

20 फीट धंस गई जमीन, घरों को खाली कर भाग रहे लोग
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की सुबह रिहायसी इलाके में अचानक जमीन 20 फीट तक धंस गई। इससे कई घरों में दरारें आ गईं। लोग भयभीत हो गए। भय का आलम यह है कि स्थानीय निवासी घर से सामान निकालकर घर खाली कर रहे हैं। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। 

मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता कस्बा में काजीपाड़ा मोहल्ले का है। यहां जमीन धंसने से करीब सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए। खबर फैली तो सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए। मकान छतिग्रस्त होने के बाद मकान छोड़कर घर से सड़क पर निकल आए। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें