
नदी में समाया देवी मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी जनपद में शारदा नदी में भले ही जलस्तर ज्यादा नहीं बढ़ रहा है, लेकिन नदी के भूमि कटान करने के रौद्र रूप को देख ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। बिजुआ इलाके में सोमवार को चार घंटे में बेलहा सिकटिहा गांव के पास देवी मंदिर नदी में समा गया। इसे देखकर ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ गईं हैं।
शारदा नदी बेलहा सिकटिहा गांव से मात्र दस मीटर दूर ही रह गई है। शारदा नदी ने पिछले साल की तरह भूमि कटान शुरू कर दिया है, अगर यही हाल रहा तो सोमवार रात तक नदी गांव का कटान शुरू कर देगी। ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें दौड़ गईं हैं। नेपाली राम ने बताया कि गांव के पूरब में रहने वाले ग्रामीण अपना सामान निकालने लगे हैं। पता नहीं कि नदी किस समय गांव का कटान शुरू कर दे।
पिछले साल 100 एकड़ भूमि का हुआ था कटान
पिछले साल भी बेलहा सिकटिहा में नदी ने लगभग 100 एकड़ कृषि भूमि का कटान किया था। इस बार लगता है कि गांव ही नहीं बचेगा। अक्सर कटान सितंबर और अक्टूबर में होता था, लेकिन इस बार जुलाई में ही कटान शुरू हो गया है। सितंबर और अक्टूबर में क्या हाल होगा, यह सोचकर ग्रामीणों में दहशत और फैल रही है।