Devkinandan Maharaj statement on BJP defeat in Ayodhya in Lok Sabha Result 2024

देवकीनंदन ठाकुर
– फोटो : ani

विस्तार


देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने कहा कि अयोध्या में भाजपा की हार का दोष अयोध्यावासियों पर न मढ़कर, इस पर मंथन किया जाना चाहिए। हिंदुत्व के नाम पर अयोध्या वासियों को बुरा-भला कहकर भगवान के धाम और वहां के निवासियों का अपमान नहीं हो। भाजपा के नाम पर अन्य संगठनों के लोग सनातनियों में फूट डालने की साजिश कर रहे हैं।

शनिवार को छटीकरा मार्ग स्थित प्रियाकांतजू मंदिर में आरती के बाद शिष्यों से वार्ता में देवकीनंदन महाराज ने कहा कि श्रीराम का मंदिर केवल अयोध्यावासियों के लिए नहीं बना है। मोदी सरकार के कार्यकाल में इसके निर्माण से पूरे भारत के हिंदुओं का मान बढ़़ा है। पूरे देश में भाजपा को इसका लाभ भी मिला है, यह भूलना नहीं चाहिए। मथुरा में हेमामालिनी की करीब तीन लाख मतों से जीत इसका उदाहरण है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *