devotee slit his own throat with sharp weapon In Vrindavan admitted to hospital

man demo, men demo, सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में श्रद्धालु ने बुधवार सुबह परिक्रमा मार्ग स्थित गौरी गोपाल गोशाला के पास धारदार हथियार से प्रहार करके खुद का गला काट लिया। इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। एक अन्य श्रद्धालु ने उसे घायल अवस्था में देखा तो उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। साथ ही उसके पिता को सूचित किया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घायल श्रद्धालु मध्यप्रदेश के मुरैना से आया था। परिक्रमा मार्ग स्थित संत काॅलोनी के गौरी गोपाल गोशाला के पास शिवम (20) ने धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। कथा सुनने आए उन्नाव के श्रद्धालु ब्रज कुमार ने उसे घायलावस्था में जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। उन्होंने बताया कि युवक ने अपना गला किसी वस्तु से काट लिया। उसके पिता नरेश को घटना की जानकारी दे दी।

केशवधाम पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि युवक घर से वृंदावन एक माह पहले आया था। बुधवार सुबह गौरी गोपाल गोशाला के पास उसने गले में चोट लगा ली। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच की जा रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें