संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 29 Jan 2025 11:43 PM IST

loader

Devotees could not get buses



कासगंज। मौनी अमावस्या पर बुधवार को बदायूं, एटा, मथुरा मार्ग पर बसों की कमी का असर देखा गया। बसें नहीं मिलने के कारण श्रद्धालु परेशान रहे। वे बस स्टैंड व शहर के चौराहों पर बसों का इंतजार करते रहे। मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बसों की कमी खली। कुंभ मेेले में भी बसें भेजे जाने के कारण यह परेशानी और बढ़ गई है। बुधवार को श्रद्धालु ही नहीं आम यात्री भी बस स्टैंड से लेकर शहर के चौराहों पर बसों का इंतजार करते रहे। बस नहीं मिलने पर उन्होंने गंगा घाट जाने के लिए डग्गामार वाहनों का सहारा लिया। एआरएम ओम प्रकाश का कहना है कि बाहरी डिपो की बसें रोडवेज बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर गंतव्य जा रही हैं। डिपो पर उपलब्ध सभी बसें ऑनरूट चलाई जा रही हैं। यात्रियों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *