
शारदीय नवरात्र की नवमी पर शहर के प्रमुख मंदिरों, घरों और देवी पंडालों में मां के नौवे रूप सिद्धादात्री की पूजा अर्चना की गई। प्राचीन चामुंडा देवी मंदिर राजमण्डी में भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं महंत विश्वेरानंद महाराज ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की और कंजक पूजन किया। व्रत धारियों ने कंजकों को भोजन खिलाने के बाद अपना उपवास खोला।