
एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस के सिकंदराराऊ में हादसा होने के बाद सुहागनगरी में भी लोगों की चिंता बढ़ गई है। फिरोजाबाद से भी प्रवचन सुनने के लिए शहर के विभिन्न मोहल्लों और ग्रामीण अंचल से श्रद्धालुजन बसों से गए थे। हादसे की जानकारी होने के बाद उनके परिजन चिंतित दिखाई दिए, लेकिन शाम तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी। इसके बाद भी पुलिस एवं प्रशासन की टीमें अलर्ट पर थीं, जिससे यदि कोई आदेश हो तो तत्काल टीम भेजी जा सके।
हाथरस के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के प्रवचन के बाद भगदड़ मचने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद जिले से वहां बसों के माध्यम से गए श्रद्धालुजनों के परिजन को चिंता सताने लगी थी। इतना ही नहीं लोग एक दूसरे से फोन करके अपने परिचितों का हाल ले रहे थे।
शाम आठ बजे तक जिले का कोई व्यक्ति के घायल अथवा हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी। सत्संग में शामिल होने गए दबरई निवासी जेपी सिंह का कहना है कि साकार विश्व हरि भोले बाबा के प्रवचन समाप्त होने के साथ ही हम वहां से निकल लिए थे। तब तक भगदड़ जैसी स्थिति नहीं बनी थी।
क्यों कि उन्होंने पंडाल के बजाय बाहर की ओर थे। भाजपा अनुसूचित प्रकोष्ठ के नेता वीरेंद्र सुमन ने बताया कि प्रवचन सुनने के लिए शहर के नगला करन सिंह, दखल के श्रद्धालुजनों की बसें बंबा चौराहे के पास लगती है। आज भी दो बसें गई थी। सैलई, मिर्जा का नगला बड़ा, टापा कलां के साथ हिमायूंपुर, सैलई के साथ ही ग्रामीण अंचल से भी श्रद्धालुजन प्रत्येक मंगलवार को प्रवचन सुनने के लिए जाते हैं। नरेंद्र सिंह लल्लू ने कहा कि जिले से काफी श्रद्धालुजन गए थे।
सत्संग में बस लेकर गए बनी सिंह उर्फ पुष्पेंद्र ने कहा कि प्रवचन सुनकर हमारी बस शाम को सवा छह बजे तक आ गई थी। 70 श्रद्धालु लेकर गंगा रिसोर्ट के पास से गए थे। वहां अभी तक किसी के हताहत अथवा घायल होने की जानकारी नहीं मिला है। इधर स्वसाशी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह एवं सीएम एस नवीन जैन ने हादसे को ध्यान में रखते हुए वार्ड को तैयार कराने के साथ रिजर्व करा लिया था।
हाथरस में हुए हादसे में फिरोजाबाद जिले के किसी श्रद्धालुजन के घायल होने या मृत होने की सूचना नहीं मिली है। यदि कोई सूचना मिलेगी तो जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। –विशूराजा, एडीएम
