सोरोंजी। नमामि गंगे के तत्वावधान में जिला गंगा समिति द्वारा सोमवार की देर शाम हरि की पौड़ी के पांच छतरी वाले घाट पर गंगा मैया की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। आरती से पूर्व पं. नरेश वेदांती व दिलीप शास्त्री ने मां गंगा के जन्म व पृथ्वी पर अवतरित होने की कथा बताई। शूकरक्षेत्र में हरिपद गंगा, वृद्ध गंगा व भागीरथी गंगा के संगम की पौराणिक महत्ता पर प्रकाश डाला। मां गंगा का पंचाभिषेक व सस्वर गंगा लहरी का पाठ किया गया।

मुख्य अतिथि डीएम मेधा रूपम व एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने मां गंगा का अभिषेक व गंगा मैया के चित्र के सम्मुख दीप जला कर महाआरती का शुभारंभ किया। मां गंगा की आरती में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु हाथों में प्रज्जवलित दीप लिए मां गंगा की आरती गा रहे थे। आरती समापन के बाद दीप गंगाजी में प्रवाहित कर दिए गए। एक साथ सैंकड़ों दीपों का गंगा में प्रवाहमान अद्भुत अनोखी छटा बिखेर रहा था। हरिपदी के अन्य घाटों पर भी चारों ओर श्रद्धालु गंगाजी में जलते हुए दीप प्रवाहित कर रहे थे।

गंगा मैया की जय व हर हर गंगे के गूंजते गंगा भक्तों के गगनभेदी स्वर गंगा मैया की आस्था के प्रति पराकाष्ठा का प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित, गंगा समग्र के प्रदेश सह संयोजक हेमेंद्र शास्त्री, जिला कार्यवाह शिवांशु दुबे, गौरीशंकर शर्मा, विवेक राजपूत, डाॅ. एनपी सिंह हल्दिया, शरद पांडेय, सतीश चंद तिवारी, नवल कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *