loader


बरेली में सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए रविवार शाम से ही कांवड़ियों के जत्थे कछला और हरिद्वार से जल लेकर शहर आने लगे। आधी रात के बाद कांवड़ियों ने हर-हर महादेव जयघोष के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सबसे पहले मिला स्थित अलखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने भोले बाबा का जलाभिषेक किया। मंदिर के महंत कालू गिरि महाराज ने बताया कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। सोमवार सुबह शिवभक्तों की कतार लग गईं। मंदिर परिसर बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो गए। 

त्रिवटीनाथ मंदिर में महाआरती के बाद शुरू हुआ जलाभिषेक

प्रेमनगर स्थित बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में सोमवार तड़के चार बजे महाआरती के बाद जलाभिषेक की शुरुआत हुई। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए व्यवस्था कर ली गई है। शिवालय में एक ओर से भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि दूसरी ओर से निकास की व्यवस्था की गई है। धर्मकांटा चौराहा होते हुए त्रिवटीनाथ मंदिर पहुंचा जा सकता है।




Trending Videos

Devotees gathered to perform Jalabhishek in Nath temples  in Bareilly on sawan ka somwar

कछला से जल लेकर आए कांवड़िये
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


वनखंडी नाथ मंदिर में भी गूंजा जयकारा

जोगी नवादा स्थित वनखंडीनाथ मंदिर में भी तड़के से ही जलाभिषेक की शुरुआत हुई। शुक्रवार को जोगी नवादा से कछला गए कांवड़िये भी सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। मंदिर में कांवड़ियों के लिए अलग कतार रहेगी, ताकि उन्हें परेशानी न हो। पूरे दिन भक्त जलाभिषेक करते रहेंगे। पीलीभीत रोड होते हुए आसानी से मंदिर तक पहुंचा जा सकता है।


Devotees gathered to perform Jalabhishek in Nath temples  in Bareilly on sawan ka somwar

धोपेश्वरनाथ मंदिर में लगी भक्तों की कतार
– फोटो : अमर उजाला


धोपेश्वरनाथ मंदिर में लगी कतार

कैंट स्थित बाबा धोपेश्वरनाथ मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। मंदिर में बड़ी संख्या में कांवड़िये जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। पुजारी धनश्याम ने बताया कि पहले सोमवार को तड़के से ही भक्त कतारबद्ध होकर मंदिर खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। तड़के चार बजे आरती के बाद भक्तों ने बम-बम भोले का जायकारा लगाते हुए जलाभिषेक किया। सदर बाजार कैंट होते हुए आसानी से मंदिर तक पहुंचा जा सकता है।


Devotees gathered to perform Jalabhishek in Nath temples  in Bareilly on sawan ka somwar

बाबा तपेश्वरनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला


भक्तों की आस्था का केंद्र है तपेश्वरनाथ मंदिर

सुभाषनगर स्थित तपेश्वरनाथ मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। यहां काफी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। मंदिर के पुजारी विशन लाल ने बताया कि मंदिर में कांवड़ियों के साथ आसपास के भक्त भी पहुंचते है। मंदिर में तड़के तीन बजे से जलाभिषेक शुरु हो गया। सुभाषनगर पुलिया व बदायूं रोड होते हुए आसानी से मंदिर तक पहुंचा जा सकता है।


Devotees gathered to perform Jalabhishek in Nath temples  in Bareilly on sawan ka somwar

बाबा मढ़ीनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला


मढ़ीनाथ मंदिर में भी लगी कतार

मढ़ीनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को तड़के से ही जलाभिषेक शुरु हो गया। मंदिर के पुजारी धमेंद्र गिरि ने बताया कि परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों व झालरों से सजाया गया है। मढ़ीनाथ पुल व बदायूं रोड होते हुए मंदिर तक पहुंचा जा सकता है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *