
बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन में सप्ताहांत के पहले दिन शनिवार को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में आराध्य के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उमसभरी गर्मी और धक्का-मुक्की के बीच भक्तों ने आराध्य के दर्शन कर अपने को धन्य किया।
सुबह से ही मंदिर के आसपास तक कुंज गलियों में भीड़ एक-दूसरे को धक्का मारकर अपने आराध्य के दर्शन को लालायित दिखी। कुंज गलियों से लेकर मंदिर परिसर में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ का यही आलम बना रहा। देर शाम तक भीड़ में आए श्रद्धालुओं के कदम अपने आराध्य के दर्शन को आतुर दिखे।
हालांकि पुलिस भी सतर्क दिखी। वहीं, शाम के समय बांकेबिहारी के फूल बंगला के दर्शन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। चौकी प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को भी हालात यही रहेंगे। कोई घटना न हो इस पर विशेष निगरानी बरती जा रही है।