devotees played Holi by spraying gulal and singing Rasiya song Thakur Dwarkadhish temple in Vrindavan

Vrindavan: ‘होली आई रे श्याम मेरी सुध लीजो’ होली रसिया गीतों पर झूमे भक्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में वसंत पंचमी से होली का उत्सव शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार को वृंदावन स्थित ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में श्रद्धालुओं ने गुलाल उड़ाया। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में सुबह राजभोग के दर्शन में भक्त जमकर झूमे। मंदिर के मुखिया ने भक्तों पर ठाकुरजी की प्रसादी के रूप में गुलाल फेंका। इस गुलाल से रंगे जाने पर भक्तों ने खुद को सौभाग्यशाली माना। 

इस मौके पर ‘होली आई रे, श्याम मेरी सुध लीजो, होली खेलन आए श्याम, आज बृज में होली रे रसिया, बृज की तोहे लाज मुकुट वाले’ अनेक अनेक होली रसिया गीतों का गायन हुआ। यह रसिया गायन राजभोग के दर्शन में बृज फाग द्वारकेश रसिया मंडल द्वारा गाए गए। अब से यह होली रसिया गायन प्रातः 10 से 11 राजभोग के दर्शन में प्रतिदिन गाए जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *