आगरा। नेपाल में 15 से 18 जनवरी तक आयोजित साउथ एशियन कॉम्बैट फेडरेशन की चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में किरावली के गांव गढ़ी नंदू निवासी धर्मेंद्र सिंह चाहर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के पहलवान इमरान को चित किया।

Trending Videos

धर्मेंद्र ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका समेत कुल आठ देशों के पहलवानों ने भाग लिया। उन्होंने 16 जनवरी को 71 किलो भारवर्ग में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान के पहलवान को मात दी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। धर्मेंद्र सिंह चाहर वर्ष 2021 से भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में फतेहगढ़ में तैनात हैं। उनके पिता रामगोपाल सिंह चाहर ने बताया कि धर्मेंद्र बचपन से ही कुश्ती के प्रति समर्पित रहे हैं। कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर उन्हें सेना में प्रत्यक्ष नियुक्ति मिली और अब वे अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। धर्मेंद्र की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है। उनकी जीत पर पुरुषोत्तम पहलवान, हितेंद्र चाहर, दीपक चाहर, नेत्रपाल सिंह, शिवम पहलवान, भोला पहलवान आदि ने खुशी जताई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें