
बह गया बांध
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के खेरागढ़ में तलाशी अभियान के लिए उटंगन नदी में बांध बनाकर पानी रोकने की कवायद में लगे ग्रामीणों की मेहनत पर जिला प्रशासन की एक लापरवाही ने पानी फेर दिया। धाैलपुर के जिला प्रशासन से शनिवार को कोई समन्वय नहीं किया गया। इस वजह से पार्वती बांध से 2107 क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया। कुछ घंटों में नदी का जलस्तर दो से तीन फीट तक बढ़ गया। इससे नदी पर बनाया बांध डूब गया। पानी में मिट्टी से भर कट्टे बह गए। दूसरी तरफ टीले बनाकर लगाई जा रही मिट्टी भी बह गई।
