
नरेंद्र मोदी (वीडियो ग्रैब)
– फोटो : डीडी- यूट्यूब
विस्तार
नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद समेत कई जनप्रतिनिधियों को न्योता दिया गया है। ये सभी नई दिल्ली पहुंचेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित सदस्यों को सुबह 10 बजे तक दिल्ली पहुंचाना होगा। वहां पर ही आमंत्रित सदस्यों को पास दिया जाएगा। इसी पास के आधार पर समारोह में सदस्यों को एंट्री मिलेगी। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र और पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद को समारोह में आमंत्रित किया गया है।
इसके अलावा लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता, लोकसभा संयोजक जगदीश चौहान, विधायक रवि शर्मा, विधायक जवाहर राजपूत, विधायक राजीव सिंह पारीछा, विधायक रश्मि आर्य, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल, एमएलसी रमा निरंजन, बीजेपी महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, जिलाध्यक्ष अशोक गिरी को भी आमंत्रण मिला है। दोबारा सांसद चुने गए अनुराग शर्मा भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।
