
{“_id”:”688e778e2f540b916d05ddf5″,”slug”:”dialysis-capacity-increased-in-balrampur-hospital-lucknow-news-c-13-knp1050-1322064-2025-08-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस करने की क्षमता बढ़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। मशीनें व नर्सिंग स्टाफ बढ़ने के बाद बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस की क्षमता में इजाफा हुआ है। शनिवार को एक दिन में 31 मरीजों की डायलिसिस की गई। अभी तक एक दिन में 20 मरीजों की ही डायलिसिस हो रही थी। अस्पताल की न्यू बिल्डिंग में चल रही डायलिसिस यूनिट में दस मशीनें बढ़ी हैं। पांच मशीनें पहले से थीं। शुक्रवार को डायलिसिस यूनिट का आरओ प्लांट खराब होने से 15 मरीजों की डायलिसिस टल गई थी। इनके साथ 16 अन्य मरीजों की शनिवार को डायलिसिस की गई।