{“_id”:”6792914dba48ef865b02e89d”,”slug”:”did-not-reduce-speed-even-after-being-warned-friends-lost-their-lives-orai-news-c-224-1-ori1005-125009-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: टोकने पर भी कम नहीं की स्पीड, चली गई दोस्तों की जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हादसे के बाद चुर्खी रोड पर खंदक में खड़ी कार।
– फोटो : संवाद
उरई। बरात में शामिल होने के लिए दूल्हे के भाई के साथ आ रहे दोस्तों की कार अंधे मोड पर पेड़ से टकराकर खड्ड में चली गई थी। हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे की मुख्य वजह नशा व तेज रफ्तार माना जा रहा है। घायलों ने बताया कि चालक रिशु को कार तेज चलाने से मना भी किया पर उसने स्पीड़ कम नहीं की और इससे हादसा हो गया।